BIG BREAKING NEWS : पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती, 9.5 रुपए पेट्रोल और 7 रुपए डीजल के दाम कम ,
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान
नई दिल्ली। विपक्षी दलों की ओर से लगातार पिछले कुछ दिनों बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने राहतभरा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने ट्वीट कर पेट्रोल डीजल की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, 7/12 हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹ 8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹ 6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इसका सरकार के लिए लगभग ₹ 1 लाख करोड़ / वर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा।
6/12 @PMOIndia has specifically asked all arms of the government to work with sensitivity and give relief to the common man.
Keeping in line with @PMOIndia @narendramodi ‘s commitment to help the poor & common man, TODAY, we are announcing more steps to help our people.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 21, 2022
Comments are closed.