रांची।
रांची स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है । विशेषकर बीमार , बुजुर्ग , दिव्याङ्ग , महिलाओं व बच्चों की सुविधा के लिए गत 31 दिसंबर 2021 को रांची स्टेशन पर प्री पेड ऑटो की सुविधा आरंभ की गई थी । इस सुविधा से सभी क्षेत्रों के लिए प्रशासन द्वारा नियत किराए का भुगतान कर यात्री सुविधापूर्वक पूरी सुरक्षा के साथ अपने गंतव्य तक जा सकते हैं ।
प्री पेड़ बूथ पर ट्रेनों के आगमन के समय लंबी लाइन लग जाती थी और यात्रियों को धूप , बारिश में खड़े होना पड़ता था। इस असुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने बूथ के समीप यात्री शेड का निर्माण किया है जिससे यात्री पंक्तिबद्ध होकर आराम से अपनी बारी आने तक इंतजार कर सकते हैं । इससे अनावश्यक भीड़ से बचा जा सकता है । शेड में लगभग 100 यात्री खड़े हो सकते है ।
Comments are closed.