जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत शहर से लेकर गांव तक के सरकारी कार्यालय परिसर में आम लोगों के बीच लगातार 45 दिनों तक निःशुल्क छाछ का वितरण कराया जाएगा। मंगलवार को साकची स्थित जेएनएसी कार्यालय से इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसे सफल बनाने में सार्थक अग्रवाल, निलय अग्रवाल, मनीष कुमार चौधरी, मुरली मनोहर, अमर मुनका, अब्राहम, शशिधरण, का योगदान रहा। इस कार्यक्रम के संयोजक मनीष चौधरी ने बताया कि रोजाना 80 लीटर छाछ का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी, केएसएमएस एलुमनी एसोसिएशन गोलमुरी और केरला समाजम के सदस्यों द्वारा मिलकर लगातार 45 दिनों तक किया जायेगा।
Comments are closed.