सराय़केला।
सरायकेला –खरसावा जिला अंतर्गत राजनगर थाना क्षेत्र के नेटो गांव में कार के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों में एक की पहचान भोला मुखी एवं रेंगटा मुखी के रुप में की गई। दोनों मृतक रिश्ते में ससूर और दमाद हैं।वही इस दौरान कार चालक पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। उधर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
जानकारी अनुसार राजनगर के नेटो गांव में बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर मेला लगा हुआ था।इस कारण गांव में काफी लोगो का आना जाना लगा हुआ था। इसी दौरान कार संख्या (JH01CT1108 ) के चालक अपनी गाड़ी को बैक करने लगा। बैक करने के चक्कर में उसकी कार घर के आंगन में सोए हुए ससूर और दमाद को चपेट में लिया। कार के चपेट में आने से दोनो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही घर के आंगन से चीखने की आवाज आने पर घर की माहिलांए बाहर आई तो देखा आंगन में कार और ससूर और दमाद उसके चपेट में है। इसे देखकर माहिलाओं ने शोर मचाकर आस –पास के ग्रामीणों बुलाया। ग्रामीणों के आने के बाद कार चालक को पकड़ लिया।वही पुलिस को घटना की सुचना दी गई। वही दुसरी ओर ग्रामीणों ने दोंनों को उठाकर राजनगर के स्वास्थय केन्द्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.