जमशेदपुर।
बोकारो में डीएवी स्कूल बोकारो के छात्र करण दीप सिंह की कृपाण जबरन उतरवाये जाने पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने कड़ा रोष प्रकट किया है।
रविवार को सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डु ने बयान जारी कर स्कूल प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि दोषी प्रधानाचार्य को अविलम्ब बर्खास्त करे और वो तुरंत सिख कौम से माफी मांगे अन्यथा नौजवान सभा कानून का सहारा लेगी।
गोलडू ने कहा कि प्रिंसिपल ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचायी हैं जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता। सभा के महासचिव जितेन्द्र सिंह शालु ने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन प्रिंसिपल पर कोई कार्यवाही नही करती को वे अवश्य अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे। कोषाध्यक्ष सतविंदर सिंह, और वरीय उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी ने भी घटना की भर्त्सना की।
गौरतलब है झारखंड के जिला बोकारो के दुग्दा स्थित सीबीएसई दसवीं के परीक्षा केंद्र पं. बा. पा. सरस्वती शिशु मंदिर दुग्दा बोकारो के प्रिंसिपल ने डीएवी स्कूल बोकारो के छात्र करण दीप सिंह के धार्मिक अधिकारों का हनन करते हुए कृपाण उतारने पर मजबूर कर दिया था। प्रिंसिपल की जिद और अकड़ के सामने बेबस करणदीप ने अपने भविष्य को देखते हुए कृपाण उतारकर परीक्षा में शामिल हो सका था।
Comments are closed.