Jamshedpur today news:जसपाल भारती कोमेडियन होश में नहीं केशों के बारे ग़लत शब्दावली बर्दशत नहीं की जा सकती :जमशेदपुरी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने पंजाबी कोमेडियन जसपाल भारती पर निशाना साधा है हरविंदर ने बताया की एक प्रोग्राम के दौरान एक अदाकारा ने उनसे दाड़ी के बारे पूछा तो कोमेडियन भारती ने दाड़ी पर गतल टिप्पणी करते हुए दाड़ी का मज़ाक़ उड़ाया हरविंदर ने कहा की वो कोमेडी करती है करते रहे हमें कोई आपाती नहीं पर पवित्र केशों के बारे ग़लत शब्द बोलना एक सिक्ख के लिए बर्दश योग नहीं है उन्होंने कहा की बहुत शर्म की बात है की पंजाब की रहने वाली ओर खुद पंजाबी होने के बावजूद इस तरह की बटे करना उनको शोभा नहीं देता हरविंदर ने कोमेडियन भारती को सिख पंथ से माफ़ी माँगने की अपील की है ओर आगे से इस तरह की गलती ना हो ये विस्वास दिलाना होगा ! उन्होंने कहा आए दिन कोई ना कोई सीखो के कंकरों उनके पवित्र केशों के बारे ग़लत बेयान बाज़ी करते नज़र आता है जो बर्दश योग नहीं है हरविंदर ने इस पर अकाल तख़्त साहिब को भी ख़त लिख कर कोमेडियन भारती की शिकायत की है की उसपर बनती करवाई की जाए
Comments are closed.