JAMSHEDPUR NEWS :आईसीएआई जमशेदपुर शाखा का दो दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार 13-14 मई को

269

जमशेदपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) कि जमशेदपुर शाखा द्वारा गोलमुरी स्थित एक होटल में दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन 13 एवं 14 मई (शुक्रवार एवं शनिवार) को होगा। इसका आयोजन आईसीएआई की सीपीइ समिति के द्वारा जमशेदपुर शाखा की मेजबानी में होगा।
इस संबंध में शाखा के बिष्टुपुर स्थित आईटी सेंटर में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सीए पंकज सिंघारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का नाम उत्कर्ष रखा गया है जिसमें सभी तरह के टैक्सेशन, कंपनीज एक्ट एवं प्रोफेशनल एथिक्स में आए बदलाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सीए देवाशीष मिश्रा एवं सीए अनिकेत सुनील तलाटी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। इसके साथ ही संस्था के सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए ज्ञानचंद मिश्रा और रीजनल काउंसिल सदस्य सीए मनीषा बियानी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी।
कार्यक्रम में पांच विषयों पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 13 मई को होगी। इसके बाद बाद सुबह 10 बजे से पहले विषय जीएसटी नोटिसेज और निर्धारण पर नई दिल्ली से आए वक्ता सीए कौशल कुमार अग्रवाल अपना व्याख्यान देंगे।
इस कांफ्रेंस का दूसरा विषय प्रोफेशनल एथिक्स के व्यावहारिक पहलू से संबंधित है, जिसके वक्ता संस्था के सेंट्रल काउंसिल सदस्य गाजियाबाद के सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा तथा तीसरा विषय कंपनीज एक्ट 2013 के कारो 2020 एवं शेड्यूल 3 में आए महत्वपूर्ण परिवर्तनों के बारे में होगा। इस विषय के वक्ता दिल्ली से सीए कमल गर्ग होंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन 14 मई को बाकी बचे हुए दो विषयों पर चर्चा की जाएगी। पहले सत्र में चतुर्थ विषय लेखा मानकों में होने वाली साधारण गलती के बारे में होगी, जिसपर अहमदाबाद के सीए चिंतन पटेल अपना व्याख्यान देंगे वहीं द्वितीय सत्र में कार्यक्रम के पांचवें एवं अंतिम विषय इनकम टैक्स एक्ट के अंतर्गत फेसलेस एसेसमेंट और अपील से संबंधित विषय पर नई दिल्ली के सीए अविनाश गुप्ता व्याख्यान देंगे।
संवाददाता सम्मेलन में संस्था के उपाध्यक्षा सीए अंकिता अग्रवाल, सचिव सीए योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष और सिकासा चेयरमैन सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, कमेटी सदस्य सीए सुगम सरायवाला एवं कॉन्फ्रेंस के संयोजक सीए प्रभात सेकसरिया, प्रेस प्रभारी सीए संजय गोयल, सीए अनिल अग्रवाल आदि मौजूद थे। मालूम हो कि सीए इंस्टीट्यूट जमशेदपुर शाखा द्वारा समय-समय पर अपने प्रोफेशनल जानकारी को बढ़ाने के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More