जमशेदपुर। जमशेदपुर में रहने वाले महासर माता के भक्तों ने अपनी कुलदेवी महासर माता की प्रथम कीर्तन एवं चौकी करने की तैयारी में लग गये हैं। आगामी 5 अगस्त शुक्रवार को टाटानगर में माता का भव्य जागरण एवं दिव्य अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। जिसमें महासर धाम मंदिर (अटेली मंडी, हरियाणा) के पुजारी को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए महासर माता परिवार टाटानगर का गठन किया गया हैं, ताकि माता के सभी सदस्यों को जोड़ा जा सके। महासर माता परिवार टाटानगर की पहली बैठक श्री अग्रसेन भवन साकची में विश्वनाथ डालूका की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए राजेश पसारी ने बताया कि जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से भी महासर माता परिवार के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने जिनकी कुलदेवी महासर माता हैं उन सभी भक्तों को इस परिवार से जुड़कर कुलदेवी के गुणगान आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया हैं। महासर माता परिवार से जुड़ने के लिए संगीता मित्तल के नंबर 9234613101 पर संपर्क करें। कीर्तन में आमंत्रित कलाकारों द्वारा माता का गुणगान किया जाएगा एवं माता का प्रसाद सभी भक्तों के लिए होगा। बैठक में प्रमुख रूप से राजेश पसारी, संगीता मित्तल, प्रदीप मित्तल, गोविंद प्रसाद अग्रवाल, बलराम प्रसाद अग्रवाल, विश्वनाथ देबूका, प्रवीण भालोटिया, गणेश भालोटिया, सुनीता मित्तल, मीना मित्तल, मंजु मित्तल, सुधा मित्तल, नैना मित्तल आदि उपस्थित थे। गौरतलब हैं कि गढ़ी महासर वाली माता का प्राचीन मंदिर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कनीना. अटेली मंडी मार्ग पर अटेली मंडी से 7 किलोमीटर दूर है, जो लगभग एक हजार साल पुराना हैं।
Comments are closed.