Jamshedpur.। टाटानगर से हावड़ा जाने वाले दिल्ली पैसेंजर के लिए राहत वाली खबर है अब स्टील एक्सप्रेस में सामान्य कोचों में यात्रा के लिए आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ेगी हालांकि इसके लिए तीन कोच चयनित किए गए हैं। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधीन चलने वाले स्टील एक्सप्रेस सहित 8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों ट्रेनों में सामान्य कोचों में यात्रा के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधीन चलने वाली 8 जोङी ट्रेन में समान्य कोचो मे आरक्षण सुविधा समाप्त करने जा रही है। हालाकि यह सुविधा फिलहाल ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है।।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस में कोच संख्या D-1,D-13 और D-15 में बिना आरक्षण के यात्रा कर सकते हैं।2 मई से2 जुलाई तक लागू रहेगा।वही गाङी संख्या 12814 टाटा ‐हावङा स्टील एक्सप्रेस में कोच संख्या D-1,D-13 और D-15 में बिना आरक्षण के यात्रा कर सकते हैं।यह 2 मई से2 जुलाई तक लागू रहेगा। इसके अलावा रांची भादरा हावड़ा एक्सप्रेस , हावड़ा -पुरुलिया एक्सप्रेस, संतरागाछी -पुरूलिया एक्सप्रेस,, हावड़ा बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस और शालीमार-भोजूडीह एक्सप्रेस शामिल हैं।
Comments are closed.