JAMSHEDPUR TODAY NEWS : विद्युत आपूर्ति में एकाएक कटौती को लेकर सासंद पहुंचे विधूत महाप्रबंधक कार्यालय , जल्द से जल्द समाधान करने का दिया निर्देश

329

जमशेदपुर।

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज संपूर्ण पूर्वी सिंहभूम जिला के विद्युत व्यवस्था को लेकर महाप्रबंधक जमशेदपुर सर्किल के साथ उनके विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक महाप्रबंधक के कार्यालय बिष्टुपुर में की। आज की बैठक में सांसद श्री महतो ने पूरे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग के चल रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही साथ विभिन्न प्रखंडों में पूर्व से लंबित मामलों को त्वरित गति से पूरा करने का निर्देश भी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया ।
इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति में एकाएक कटौती होने के मामले को भी गंभीरता से समाधान करने को कहा। सांसद श्री महतो ने यह भी कहा यदि किसी प्रकार की इसमें अड़चन हो तो वे अवश्य अवगत कराएं ताकि इसका निराकरण समुचित स्तर से कराया जा सके। विद्युत महाप्रबंधक परितोष कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को सूचित किया कि जमशेदपुर सर्किल के लिए 336 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की जरूरत है। इसके बदले में गत दिनों विद्युत आपूर्ति घटकर 240 मेगावाट तक रह गया था। इसके कारण से विद्युत आपूर्ति में बाधा आयी है। उन्होंने यह भी बताया कि अब यह स्थिति केंद्र के विभिन्न एजेंसियों डीवीसी, एनर्जी एक्सचेंज एवं एनटीपीसी से विद्युत आपूर्ति होने के कारण सामान्य हो रही है । इसके अतिरिक्त उनका प्रयास है की औद्योगिक क्षेत्र के लिए विद्युत आपूर्ति में कटौती कर स्थिति से निपटा जाए । उन्होंने सांसद के साथ मिलने के लिए गए प्रतिनिधिमंडल से यह भी आग्रह किया कि पीक आवर में विद्युत के उपयोग में उपभोक्ता यदि संयम बरतते हैं तो इससे भी स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।
बैठक में मानगो डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया की कटिंग सबस्टेशन का काम पूरा हो चुका है। इस पर पटमदा क्षेत्र के प्रदीप महतो ने बताया कमलपुर से सारंगीडीह में तालाब के ऊपर से अभी भी खंभा और तार को हटाया नहीं गया है । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कासमार फीडर में कंक्रीट करने का कार्य में भी काफी अनियमितता बरती जा रही है।
घाटशिला के कार्यपालक अभियंता को यह सूचित किया गया कि हाता के पावरू के पास स्थित बस्ती में अभी भी लकड़ी का पोल और बांस का पोल लगा हुआ है ।
इसके अलावा चाकुलिया के मानस मुड़िया में एवं चालूनिया गांव में जो पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित है वहां पर तार की स्थिति काफी जर्जर है और इसका अविलंब मरम्मतीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के एलटी लाइन के संबंध में सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र पांडे ने सूचित किया कि एलटी लाइन की स्थिति काफी जर्जर है और उसे शील्ड केबल के माध्यम से तुरंत बदलने की जरूरत है। महाप्रबंधक ने बैठक के क्रम में यह बताया कि बहरागोड़ा, धालभूम,चाकुलिया और घाटशिला आदि क्षेत्र को डीवीसी के माध्यम से सीधे पावर सप्लाई की जा रही है । इसके कारण वहां पर जल्दी ही बेहतर विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। आसनबनी क्षेत्र में आसनबनी-बांधड़ीह के बीच विद्युत संयोजन का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। वहां पर अंडरग्राउंड केबल का काम अभी तक बाकी बचा हुआ है। इस संबंध में संवेदक ने बताया कि अंडरग्राउंड केबल की आपूर्ति नहीं है इसके कारण कार्य बाधित है । इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही अंडरग्राउंड केबल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त बैठक में चाकुलिया और मानुसमुड़िया के बीच कालापाथर में एक नया सब स्टेशन, डुमरिया- गुड़ाबांधा के बीच आस्ती में एक नया सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया इस पर महाप्रबंधक ने कहा इन दोनों प्रस्तावों पर वे कार्य करेंगे ।बैठक में ही गालूडीह के कमारीगुड़ा तालाब के ऊपर से तार गुजर रही है यह काफी खतरनाक स्थिति में है अतः इसे हटाना अत्यंत आवश्यक बताया गया । इस पर यह आश्वासन दिया गया कि यह कार्य भी यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा ।
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में मानगो ,करणडीह के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश साहू, सरोज महापात्रा ,हराधन सिंह, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, जुगसलाई नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि नागेद्र पांडे, जमशेदपुर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि अभय चौबे, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो ,जुगसलाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुचिराम बाउरी,अमरदीप शर्मा, जसवंत महतो, संजीव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
बैठक के उपरांत सांसद श्री महतो ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक रही है और अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिया गया है ।इसके सकारात्मक परिणाम भी यथाशीघ्र मिलेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More