South Eastern Railway : कोरोनाकाल से बंद पड़ी ट्रेन को रेलवे की हरी झंडी, 2 मई से रोजाना चलेगी टाटा -आसनसोल मेमू
रेलसमाचार।
टाटा –धनबाद –टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के बाद रेल प्रशासन ने टाटा-आसनसोल –टाटा मेमू पैसेजर को भी चलाने की अनुमति दे दी है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। हालाकिं यह गाड़ी फिलहाल स्पेशल बनकर कर चलेगी। अधिसुचना के मुताबिक टाटानगर आसनसोल स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन दो मई सोमवार से चलेगी। गाड़ी संख्या (08174 )टाटा –आसनसोल मेमू पैसेंजर टाटा से यह ट्रेन सुबह 8.25 में खुलेगी और आसनसोल 1.30 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या (08173) आसनसोल –टाटा मेमु पैसेजर आसनसोल से भी 8.25 समय पर खुलकर 1.25 बजे टाटानगर आएगी। आने जाने के क्रम मे इस ट्रेन को आदित्यपुर व गम्हरिया समेत टाटानगर आसनसोल के बीच 27 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना काल से ही यह ट्रेन बंद थी। रेलवे ने करीब दो साल के बाद इस ट्रेन को चलाने की अनुमति दी हैं।
Comments are closed.