जमशेदपुर: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के कांफ्रेस हॉल में नवनियुक्त प्रक्षेत्र कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविदयालय के प्राचार्य डा अमर सिंह मौजूद थे। उनके द्वारा कहा गया कि कर्मचारीयों के बिना विकास की कल्पना नही किया जा सकता है। किसी भी शिक्षण संस्थान को आगे बढाने के लिए शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र का योगदान रहता है जिसमें कर्मचारीयों की भूमिका को नकारा नही जा सकता हे।वही बैठक में तय किया गया कि आगामी समय में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर बचे हुए कर्मचारीयों का वेतन निर्धारण,एसीपी एमएसीपी प्रदान कराना, चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रौेन्नती करना,चतुर्थ वर्ग के लोगो को तृतीय वर्ग के लोगो के तरह अवकाश का लाभ मिलना,तृतीय वर्ग के लोगो को वरीय पद पर काम करने का लाभ अनुरूप प्रमोशन किया जाए।इस अवसर पर कर्मचारीयों को शॉल व पुष्प प्रदान करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विश्वम्भर यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोक का स्वागत किया गया। इसके अलावा सीनेटर प्रत्युष कुमार पानी का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रक्षेत्र में अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर,महामंत्री चंदन कुमार,संयुक्त सचिव सुजीत कुमार, इंदर बेसरा,शंकर कुमार,उपाध्यक्ष मनमोहन कुमार,कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार वर्मा,अभिषेक कुमार, संजय यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.