Jamshedpur Today News :आदिवासी हाई स्कूल में डालसा का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित न्यायिक दंडाधिकारी ने बच्चों को मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य के बारें में बताया

271

जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा आदिवासी हाई स्कूल सीतारामडेरा में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के न्यायिक दंडाधिकारी नुमान खान आजम एवं श्री प्रिया मैडम ने स्कूल के बच्चों को भारत के संविधान एवं नागरिक के मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य का बोध कराया । साथ ही बालश्रम , बाल विवाह , घरेलू हिंसा , ह्यूमन ट्रिफिकिंग आदि कानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । वहीं डालसा के पैनल लॉयर अमित कुमार ने डालसा के कार्य एवं उसके उद्देश्यों के बारे में वृहत रूप से बताया । मौके पर डालसा पीएलवी के रूप में मुख्य रूप से जोबा रानी बास्के , आशीष प्रजापति , आकाश सिंह आदि मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More