Indian Railway : इस्पात एक्सप्रेस में चढ़ते समय फिसला यात्री का पैर, ASI ने बचाई जान (VIDEO)
जमशेदपुर।
एक बार शनिवार को टाटानगर के आर पी एफ के ए एस आई के कारण एक यात्री की जान बच गई।
जानकारी अनुसार शनिवार को गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़ से हावड़ा जा रही इस्पात एक्सप्रेस प्लेटफार्म नबंर पांच से जैसे ही हावड़ा के लिए रवाना हुई। उसी वक्त एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास करने लगा। इस क्रम उसक पैर फिसल गया। वही सामने आर पी एफ के ए एस आई ए के रजक वही खड़े थे। जैसे ही उन्होंने देखा कि ट्रेन में चढ़ने वाला यात्री अनियत्रित हो गया है। उन्होंने तुरंत दौड़ कर उसे पकड़ लिया और पैर खींच कर पटरी में गिरने से बचा लिया ।
बताया जाता हैं कि ट्रेंन में चढ़ने वाला यात्री का नाम प्रावाशूं शेखर था बारगढ से ख़डगपुर जा रहा था। टाटानगर स्टेशन में पानी के लिए उतरा था। उसी वक्त ट्रेन खुल गई थी। उसी दौरान यह घटना हुई।
Comments are closed.