Jamshedpur today news:शिक्षा हर समाज के लिए सबसे बड़ा शस्त्र है : काले
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल हुए अमरप्रीत सिंह काले
जमशेदपुर।
10 नंबर बस्ती, सिदगोड़ा में केन्द्रीय मुखी समाज की ओर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान समाज के अंतिम पायदान पर स्थित बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके बीच में काफी किताब वितरण किया गया। इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भीमराव अंबेडकर जी हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज को बेहतर बनाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है हमे समाज में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए कार्यरत रहना चाहिए। मंच संचालन शंभू मुखी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन त्रिनाथ मुखी ने किया
इस मौके संजीव श्रीवास्तव,केन्द्रीय अध्यक्ष भास्कर मुखी, मनोहर जी, जुगल मुखी, अरुणा जी, श्याम किशोर,रंजन, दीपक,अजीत सहित मुखी समाज के कई पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.