Jamshedpur Entertainment : शहर की बेटी निशि सिंह मुंबई में फिल्मों में कर रही है हीरोइनों का मेकअप

418

जमशेदपुर। यशराज बैनर की डॉ चंद्रप्रकाश दिवेदी द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार की आने वाली बड़ी फिल्म पृथ्वीराज में मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर (हीरोइन) का हेयर स्टाइल, अमित राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की दूसरी बड़ी फिल्म ओह माई गॉड 2 की हीरोइन यामी गौतम का मेकअप, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म भूल भुलैया में कियारा आडवाणी (हीरोइन) का हेयर स्टाइल, धर्मा प्रोडक्शंस बैनर की बड़ी फिल्म योद्धा की हीरोइन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हसीना राशि खन्ना का हेयरस्टाइल और जुग जुग जियो फिल्म की हीरोइन कियारा आडवाणी का लिए हेयर स्टाइल जमशेदपुर की बेटी निशि सिंह कर रही हैं। इससे पहले भी निशि ने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जोहर की फिल्म धड़क में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी (हीरोइन) और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर (हीरो) सहित गुडडू रंगीला एवं यह लाल रंग आदि दर्जनों हिट फिल्मों में मेकअप एवं हेयर स्टाइल का काम कर चुकी हैं। दिल्ली में 7 साल और अमेरिका में 6 माह तक मेकअप का प्रशिक्षण लेकर एवं फिल्मों के हीरो एवं हीरोइन का मेकअप कर जमशेदपुर का नाम रोशन करने वाली निशि का जन्म शहर के बिरसानगर में हुआ हैं। प्रारंभिक शिक्षा से लेेकर ग्रेजुएट तक शहर के ग्रेजुएट कॉलेज में ही शिक्षा प्राप्त करने वाली निशि वर्तमान में मुंबई और दिल्ली में रह रही हैं। निशि के नाना-नानी एवं माता-पिता शहर के बिरसानगर में रहते हैं। वह अपने नाना-नानी एवं माता-पिता से मिलने शहर आयी हुई हैं। निशि शहर के ही चर्चित सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार से मिलने साकची स्थित मनोहर चाट दुकान में पहुॅची और पप्पू से मिलते ही कहा कि अरे यार तुम यहां क्या कर रहे हो, तुम्हें तो कहीं और यानि की बॉलीवुड में होना चाहिए था। निशि ने पप्पू को मुंबई आने का आमंत्रण भी दिया। चार साल तीन माह पहले वह पप्पू सें मिली थी तब भी उसे मुंबई बॉलीवुड में जाने के लिए कहा था। यहां उसने बातचीत के दौरान बताया कि पप्पू सरदार को जमशेदपुर शहर में नहीं मुंबई की मायानगरी यानि की फिल्मी दुनिया में होना चाहिए था। वही जमशेदपुर शहर छोड़ने से साफ इंकार करते हुए पप्पू सरदार ने कहा कि निशि का अपनापन हैं, जो मुंबई बॉलीवुड में आने के लिए हमेशा बुलाती रहती हैं। माधुरी दीक्षित के प्रति पप्पू सरदार की दिवानगी की प्रशंसा करते हुए निशि ने कहा कि शहर के ही चर्चित सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार से संबंधित कई जानकारियां उसने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले ही एकत्रित कर रखी हैं। निशि ने बताया कि उसके नाना रामलखन सिंह टेल्को में कार्यरत एवं पिता अजय कुमार सिंह सरकारी शिक्षक थे, दोंनों सेवानिवृत हो गये हैं। उसने बताया कि पांच फिल्म क्रमशः पृथ्वीराज, ओह माई गॉड 2, भूल भुलैया, योद्धा और जुग जुग जियो फिल्म दो से तीन माह  में  रीलिज होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More