Indian Railways Irctc :पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव , चन्द्रपुरा , पारसनाथ, हाजारीबाग रोड में ठहराव शुरु, देंखे समय -सारिणी
जमशेदपुर।
गाड़ी संख्या (12801-12802) पुरी –नई दिल्ली –पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव एक बार फिर चन्द्रपुरा, पारसनाथ और हजारीबाग रोड स्टेशन में ठहराव होगा है। इसको लेकर पुर्व मध्य रेलवे( East Central Railway ) के धनबाद डिवीजन (Dhanbad Division ) अधिसुचना जारी कर दी हैं। इसके अलावे गाड़ी संख्या (12307-12308) हावड़ा –जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस औऱ गाड़ी संख्या (22307- 22308) हाव़ड़ा –बीकानेर –हाव़ड़ा एक्सप्रेस का भी ठहराव पारसनाथ स्टेशन पर शुरु कर दिया गया है।वही गाड़ी संख्या 13352 आलप्पुषा- धनबाद एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ स्टेशन में शुरु कर दिया गया हैं।
आपको बता दें कि कोरोना काल में इन ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों नें बंद कर दिया गया था। जिससे 13 अप्रैल से पुनर्बहाल किया जा रहा है।
Comments are closed.