जमशेदपुर। टाटानगर से पटना जाने वाले यात्रियो के लिए और एक नई ट्रेन मिल सकती है।लेकिन यह ट्रेन आसनसोल होकर नही बल्कि नए रेल मार्ग मुरी , बरकाकाना,हजारीबाग टाउन ,कोडरमा ,गया और जहानाबाद के रास्ते आना जाना करेगी।वही हाल ही में दक्षिण पूर्व रेलवे ने होली स्पेशल टाटा -पटना इस मार्ग होकर यात्री ट्रेन का संचालन किया था।वही बोकारो गोमो गया जहानाबाद होकर टाटा से पटना के बीच ट्रेन चलाने की मांग यहा के लोगो की काफी पुरानी हैं। अब नया मार्ग बन चुका है।इसलिए इस मार्ग होकर ट्रेन चलाया जा सकता है।
हालांकि रेलवे की ओर से कोई इस प्रकार का बयान नही आया है।लेकिन झारखण्ड के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाङंगी ने प्रयास शुरू कर दिया है।उन्होने इस संबंध में बताया कि इस बार होली मे टाटानगर के यात्रीगण एक नही चार चार होली स्पेशल ट्रेन मिला था।जिनके दो ट्रेन शालीमार से गोरखपुर, शालीमार से दरभंगा और टाटा -छपरा और टाटानगर- पटना चलाया गया ।इसको लेकर उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री के साथ साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम को धन्यवाद दिया है।उन्होने कहा कि वे इन सभी ट्रेनों को रिगूलर करने की मांग को लेकर जल्द ही रेलमंत्री से मिलेंगे। उन्होने बताया टाटा -पटना होली स्पेशल जो भाया हजारीबाग टाउन होकर चलेगी ।यह एक दम नया मार्ग है।यदि इस ट्रेन को समय में परिवर्तन करके जनशताब्दी का रैक या वंदे भारत एक्सप्रेस रैक में सुबह चार बजे या पांच बजे रवाना होकर डेढ बजे तक पटना पहुचे और दो बजे वहा से खुलकर रात को ग्यारह बजे तक पहुंचे।तो यहा के लोगो के लिए पटना के लिए एक सीधी रेल सेवा हो जाएगी। उन्होने कहा है की दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन ने टाटा -छपरा नए समय पर होली स्पेशल चलाई थी। इस समय पर चलने से काफी कम समय पर ट्रेन छपरा पहुंची । जबकि टाटा -थावे एक्सप्रेस छपरा पहुचने में करीब 19 घंटे लगाती है। उन्होंने कहा शालीमार-दरभंगा को रेगूलर चलाई जाए। शालीमार-गोरखपुर अभी सप्ताह में एक दिन चल रही है।इसे सप्ताह मे तीन दिन चलाया जाए। और कम से कम सप्ताह में एक दिन टाटा -सहरसा के लिए भी सीधी ट्रेन दी जाए।
Comments are closed.