जमशेदपुर।
जीवन में कई बार ऐसे पल आते हैं जब आपकी क़ाबिलियत, मेहनत, नेटवर्क, पकड, अकड़, पावर, पद सब बेकार और अप्रासंगिक से लगते हैं।
अगर किसी एक चीज़ से ताक़त मिलती है तो वो है ईश्वरीय शक्ति या Divine Intervention. बिलकुल संपूर्ण समर्पण और अटूट आस्था कि एक जादू की छड़ी चलेगी और सब ठीक हो जाएगा।
लगभग तीन महीनों से Namya Smile Foundation की पूरी टीम मिलकर ज्योति के बेहतर ईलाज के लिए प्रयासरत थी। उसकी आर्थिक चुनौतियों, ऑपरेशन के पहले ज़रूरी सभी टेस्ट की रिपोर्ट सहित ज़रूरी सरकारी कागजातों का अभाव, परिवार में किसी जानकार व्यक्ति का न होना इत्यादि सभी समस्याओं का समाधान निकाला गया।
आज अगले आधे घंटे में ज्योति हांसदा का कुछ देर बाद ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में ऑपरेशन शुरू होगा। लगभग एक साल की इस बच्ची के दिल में छेद है और अविलंब एक सफल ऑपरेशन ही उसके जीवित रहने की गारंटी है अन्यथा डॉक्टरों के अनुसार उसके पास चंद महीने ही बचे हैं।
इस सबंध मे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने बताया की इस मामले को लेकर डॉ से बात हुई कि लगभग पाँच घंटे ऑपरेशन चलेगा। 80% तक रिस्क की श्रेणी का ऑपरेशन है। उन्होने बताया की उन्हें पूरा भरोसा है ईश्वर पर और शायद उनका माध्यम बने डॉ साहब पर कि हम सब ज्योति को बचाने में कामयाब होंगे। उन्होने कहा हैसब कहते हैं दुआओं में बहुत ताकत होती है, इलाज के साथ-साथ आईए हम सब मिलकर बेटी ज्योति के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करें। आप सबसे अनुरोध आज पाँच मिनट का वक्त ज्योति के लिए निकालें और ईश्वर से उसके सफल ऑपरेशन की कामना करें।
Comments are closed.