जमशेदपुर। सोमवार को साकची स्थित एक होटल में फेयर प्राईश शाँप डीलर एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की एक बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार 05 अप्रैल को जिला उपायुक्त से मिलकर डीलरो की समस्याओं से संबंधित पाँच सूत्री मांग पत्र सौपा जायेगा। बैठक प्रदेश संगठन सचिव सह जिला प्रभारी मोहन साव पारस की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद गुप्ता ने बताया कि आगामी मई माह के पहले सप्ताह में पूर्वी सिंहभूम जिला जनवितरण प्रणाली दुकानदारों का एक सम्मेलन होगा। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान प्रभारी फुलचंद झा एवं विशिष्ट अतिथि शंकर पोदार सहित नागेश, ओमप्रकाश गुप्ता, राजकुमार ठाकुर, अजय कुमार, जगदीश प्रसाद उमेश साव, भोला साव, कैलाश अग्रवाल, रामलाल प्रसाद, नरेंद्र तिवारी, विवेक कुमार, सत्यनारायण रजक, अमित कुमार, भीमसेन भूमिज, रमेश बेहरा, राजेश कुमार, मो.अबास अंसारी, तनवीर, मो.सोनु, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रंजीत कुमार, कृषणा साव, विनोद प्रसाद साव, पिंटू कुमार, कामता सरकार, रतन कुमार, बिनोद साव, भोला प्रसाद आदि मौजूद थे सबने जिला सम्मेलन कराने पर अपनी सहमति प्रदान की।
Comments are closed.