Indain Railway Irctc:भारत से नेपाल जाने के लिए ट्रेन की यात्रा में आपको रखना होगा यह कागजात
और जाने इस ट्रेन का भाड़ा और टाइम
अजय धारी सिंह
मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) के जयनगर स्टेशन से नेपाल के कुर्था के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो चुकी है।वही नेपाल रेलवे ने इस ट्रेन में चढने के लिए अवश्यक दिशा-निर्देश के साथ समय सारिणी जारी कर दिया है। नेपाल रेलवे के द्वारा जारी टाईम टेबल के अनुसार यह ट्रेन जयनगर से सुबह 8:15 और दोपहर 2:45 बजे खुलेगी ट्रेन, एक दिन में दो फेरी लगाएगी डीएमयू. नैरो गेज बंद होने के 8 साल बाद जयनगर से कुर्था तक लग्जरी ट्रेन सेवा शुरू हुई. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के द्वारा ट्रेन परिचालन का उद्घाटन करने के बाद जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर ट्रेन दौड़ने लगी.
*2 अप और दो डाउन ट्रेन चलेंगी रोज*
रविवार से आम यात्रियों के लिए इंडो-नेपाल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. जयनगर से ट्रेन सुबह 8:15 और दोपहर में 2:45 बजे जनकपुर के लिए रवाना होगी. जयनगर से जनकपुर जाने में 1 घंटा 20 मिनट और जनकपुर से जयनगर आने में एक घंटा 40 मिनट समय लेगा. डीएमयू एक दिन में दो फेरी लगाएगी. जबकि जनकपुर से सुबह 11:05 और शाम 5:35 बजे जयनगर के लिए खुलेगी ट्रेन.
नेपाल जाने के लिये खर्च करने होने केवल ₹12.50 रुपये.
जयनगर से कुर्था के बीच कुल 7 स्टेशन हैं. जहाँ जयनगर से इनर्वा 4.5 किमी, जयनगर से खजुरी 8.6 किमी, जयनगर से महिनाथपुर 14.15 किमी, जयनगर से वैदेही 18.53 किमी, जयनगर से परवाहा 21.6 किमी, जयनगर से जनकपुर 29.5 किमी और जयनगर से कुर्था 34.9 किमी है. ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद भारत से नेपाल जाने के लिए सिर्फ ₹12.50 रुपये खर्च करने होंगे. जयनगर से इनर्वा का किराया ₹12.50 रुपए है. वहीं खजुरी जाने के लिए ₹15.60 रुपए, महिनाथपुर ₹21.87 रुपए, वैदेही ₹28.12 रुपए, परवाहा ₹34.00 रुपए, जनकपुर ₹43.75 रुपए व कुर्था जाने के लिए ₹56.25 रुपए लगेंगे.
इन कागजात को रखना होगा
जयनगर और नेपाल के बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को यात्रा के दौरान फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य।
Comments are closed.