Jamshedpur Co-operative College:पुरे विश्व में 10 मिलीयन लोगो की कैंसर से मौत हाे गया

महाविद्यालय में कैंसर पर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित

334

जमशेदपुर: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के सभागार में शनिवार को महाविद्यालय के जंतू विज्ञान विभाग के द्वारा कैंसर पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप डा फैज अहमद,वैज्ञानिक वाशिंगटन विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ मेडिसीन यूएसए में कार्यरत है,कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डा अरूण कुमार सिन्हा, डा मुसरत नाज,रिसर्च एसोसिएट सेंट लुईस विश्वविद्यालय मिसौरी यूएसए से है, डा आंनद कुमार ठाकुर सहायक व्याख्याता रांची विश्वविद्यालय, उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डा अमर सिंह ने अपने स्वागत भाषण अतिथियों को स्वागत करते हुए आम लोगो को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव करने का लोगो आग्रह किया।कार्यक्रम में प्रवेश महाविद्यालय के जंतू विज्ञान एवं आर्गनाईजिंग सचिव हेड स्वाती सोरेन ने कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर डा अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत में लोगो की इम्युनिटी क्षमता काफी मजबूत है इसका मुख्य कारण है यहां के लोग काफी मेहनती होते है।हांलाकि उनके द्वारा बताया गया कि पुरे विश्व में कैंसर की बीमारी काफी तेजी से फैला है। इसमें माउथ कैंसर काफी हो रहा है इसका मुख्य कारण तंबाकू है। जिसके खाने से कैंसर ज्यादा हो रहा है। इसलिए आम लोगो को तंबाकू से परहेज करना चाहिए ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डा फैज अहमद ने बताया कि 2020 में भारत में में 1392179 रोगी एवं विश्व में 10 मिलीयन लोगो का मौत हो चुका हे।कैंसर का चिक्तिसा हो रहा है लेकिन पुरी तरह से इससे लोग स्वस्थय नही हो रहे है। कैंसर पीड़ित लोगो को केमोथेरेपी दिया जाता है जो कि पुरी तरह से सफल नही हो पाता है।इसको लेकर इम्युनोथेरोपी कराया जाने से लोगो का इम्युनिटी क्षमता मजबूत होता है। जिसके द्वारा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी लड़ने में सहयोग करता है।डा आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि18.1 मिलीयन कैसर विश्वस्तर पर है जिसमें 9. 3 पुरूष एवं महिला में 8.8 कैंसर बीमारी है।यह आकड़ा वर्ष 2020 का हे।इस तरह के बीमारी से बचने के लिए हमे अपने को फिट रखते हुए अपना इम्युनिटी को विकसित करना होगा।इस अवसर पर डा मुस्रत के द्वारा बताया गया कि इम्युनिटी थेरोपी आम लोगो के लिए लाभदायक है।उनके द्वारा लोगो को फिट रहने की सलाह देते हुए कहा कि एक फिटी व्यक्ति कैंसर या फिर किसी भी तरह की बीमारी हो उससे बेहतर तरीके से लड़ लेता है।डा मुस्रत नाज के द्वारा चुहे पर रिर्सच किया गया है एवं उनके द्वारा बीटीके पर प्रकाश डलते हुए कहा कि शरीर फिट रहने से किसी भी तरह का बीमारी दूर रहता हे।उनके द्वारा कहा गया कि केमोथेरोपी होने से शरीर के कई सही अंग पर भी उक्त दवा का असर पड़ता है।

इम्युनोथेरोंपी ऐसे तरह की थेरोपी है कि इससे हमारा इम्युनिटी काफी मजबूत होता हे। कार्यक्रम का संचालन डा संगीता कुमारी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डा अशोक कुमार रवानी ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।कार्यक्रम में प्राचार्य डा अमर सिंह, आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डा नीता सिन्हा, इतिहास के हेड डा मुस्ताक अहमद,डा दुर्गा तामसोय, डा अशोक कुमार रवानी,डा संजीव कुमार सिंह, डा अंतरा कुमारी, डा कृष्णा प्रसाद,डा स्वाती सोरेन ,सीनेटर श्री ब्रजेश कुमार,भौतिकी के हेड डा राजीव कुमार,स्वरूप मिश्रा, सुबोध कुमार,खुशवंत कौर, डा स्वाती वत्स,डा सरस्वती सरकार, डा मधुसुदन महतो,डा महेंद्र प्रसाद,डा अजीत कुमार दुबे, पूनम कुमारी, आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनी कुमारी, ज्योतिर मोय, अमन, कुणाल,मनीषा सरकार,निमाय,विश्वजीत, अभिषेक, आदि छात्र छात्राओं का योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More