first train service to Nepal : जयनगर से कुर्था इंडो-नेपाल रेल परियोजना के परिचालन हुवा शुरू. नेपाल और इंडिया के PM रिमोट से किया उद्घाटन

546

अजय धारी सिंह

मधुबनी: जयनगर -नेपाल के बर्डीबास के नव आमान परिवर्तन जयनगर से कुर्था रेल खण्ड पर रेल यात्री सेवा का शुभारंभ. भारत के प्रधानमंत्री दामोदर नरेंद्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के द्वारा दिल्ली से संयुक्त रूप से रिमोट द्वारा किया गया. 02 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा के कलश स्थापना पर ट्रेन परिचालन शुरू हुआ. दिन के 12.30 बजे पहली जोड़ी विशेष ट्रेन जयनगर से नेपाल के जनकपुर के बीच चली, जबकि आम आदमी 3 अप्रैल से इसमें सफर कर सकेंगे.

शनिवार 2 अप्रैल को ट्रेन परिचालन को लेकर दोंनो देश के पीएम के द्वारा ट्रेन परिचालन का उद्घाटन रिमोट द्वारा दिल्ली के हैदराबाद हाउस से किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा संयुक्त रूप से रिमोट से दोनों देशों के बीच क़रीब 35 किमी लंबे इस ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद PM मोदी ने भविष्य में हाइड्रोइलेक्ट्रिक क्षेत्र में कार्य करने के बारे में बताया. सोशल मीडिया के माध्यम से उद्घाटन के सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी की गयी थी. जिसके सजीव प्रसारण के लिये स्टेशन और आस पास अतिरिक्त एलईडी वॉल की व्यवस्था की गई थी.

करीब 70 किमी लंबे जयनगर-वर्दीवास रेलखंड पर तीन चरण में रेल परिचालन शुरू होने की संभावना है. सूत्रों की जानकारी ले मुताबिक प्रथम फेज में जयनगर से जनकपुर कुर्था संभावित है. दूसरे चरण में कुर्था से विजलपुरा और तीसरे चरण में विजलपुरा से वर्दीवास के बीच रेल परिचालन संभावित है. आपको बता दें कि जयनगर से जनकपुर कुर्था 34.9 किलोमीटर तक 07 स्टेशन औऱ 05 हॉल्ट हैं. दोनो स्टेशनों के बीच एक दिन में दो जोड़ी ट्रेनें दो फेरे लगाएगी. इससे पूर्व ट्रैक पर स्पीड ट्रायल भी हो चुका है. उल्लेखनीय है कि नैरोगेज को ब्रॉडगेज में बदलने और विस्तारीकरण को लेकर दोनों देशों के बीच 2014 से ट्रेन सेवा बंद है. 2011 में भारतीय क्षेत्र में और 2013-14 में नेपाली क्षेत्र में रेलखंड के लिए टेंडर हुआ था. जिसमे रेलखंड के काम का टेंडर इरकॉन को मिला था. उद्घाटन को लेकर नेपाल और भारत दोनो देशों के स्थानीय लोगों में उत्साह चरम पर था. लोगों का कहना था कि ट्रेन परिचालन को लेकर दोनो देश के नागरिकों यात्रियों को सुविधा मिलेगी और व्यापार में बढ़ोतरी होगी. ट्रेन के परिचालन शुरू होने से पहले लोग सेल्फ़ी लेते देखे गए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More