Madhubani।
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के खरौआ गांव के राम जानकी मंदिर कुट्टी पोखर अखंड नवाह संकीर्तन महायज्ञ आयोजन किया गया। अखंड महायज्ञ में 151 कुमारी कन्याओं ने कपिलेश्वर स्थान से कलश भरकर राम जानकी मंदिर कुट्टी पोखर खरौआ के लिए प्रस्थान किया गया, बाल भक्तों ने हनुमान का अवतार लेकर नाच नाच कर झूम रहे थे। तथा दूरदराज से आए साधुओं संतो ने भी कलश यात्रा में भाग लिए।
आपको बता दें कि यह अखंड नवाह संकीर्तन महायज्ञ कार्यक्रम 2 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होना तय है,इस महायज्ञ के उद्घाटन करता जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 सविता देवी पति मधुर राय, पंचायत समिति ककरौल दक्षिणी रामविलास पासवान, सरपंच संजीव यादव ,उप मुखिया भारती देवी पति सरवन यादव, एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उद्घाटन के साथ कलश शोभायात्रा में भी भाग लिया। अखंड नवाह संकीर्तन में श्रीराम कथा, भागवत कथा महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है।
Comments are closed.