Kolhan University News:गोल्ड मेडलिस्ट को छोड़कर सभी छात्र छात्राओं का पैसा वापस करें विश्वविद्यालय-सोनी सेनगुप्ता
जमशेदपुर।
शनिवार को झारखण्ड के जमशेदपुर के जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज (jamshedpur Co-operative College)छात्रसंघ के पूर्व सचिव सोनी सेनगुप्ता के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय(Kolhan University)के शाखा कार्यालय पर प्रदर्शन कर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।पूर्व सचिव सोनी सेनगुप्ता ने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को कोल्हान विश्वविद्यालय (kolhan University) के द्वारा पांचवे दीक्षांत समारोह का आयोजन 15 अलग-अलग जगहों पर करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे गोल्ड मैडलिस्ट व पीएचडी धारियों को अलग और यूजी पीजी डिग्री धारियों को जो अलग सम्मानित करने का जो निर्णय लिया गया है, वह छात्रों के साथ एक धोखा है सम्मानित करने के नाम पर अगर विद्यार्थियों से शुल्क लिए गए हैं तो उन्हें एक ही समारोह में सभी डिग्री धारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए।विश्वविद्यालय के दोहरी निर्णय का छात्र संघ विरोध करती है। जब छात्रों से एक समान शुल्क लिया गया है तो एक समान सम्मान सभी को मिलना चाहिए। विश्वविद्यालय के इस निर्णय बदले और सभी छात्र छात्राओं को समान सम्मानित किया जाए और नहीं तो छात्रों का पैसा वापस किया जाए अन्यथा छात्र संघ आंदोलन को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने में राहुल ,दिव्या कुमारी जयंती ,सोनू ,चैतन ,राजा बाबू , शांति कुनामी सोरेन आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Comments are closed.