Jamshedpur today news:आजसू नेता मन्नान मल्लिक के पहल पर मकदुमपुर के निकट सड़क किनारे पड़े कूड़े के अंबार से परसुडीह वासियों को निजात मिला
जमशेदपुर।
गुरुवार को आजसू पार्टी द्वारा पिछले आठ महीनों से किये जा रहे आन्दोलन के बाद झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन एवं जुस्को के सहयोग से परसुडीह के प्रवेश द्वार मकदुमपुर के निकट सड़क किनारे पड़े कूड़े के अंबार से परसुडीह वासियों को निजात मिल गया। मानिक मल्लिक के द्वारा “स्वच्छ परसुडीह, सुंदर परसुडीह” बनाने को लेकर किए जा रहे नियमित प्रयास से आज नवरात्रि के पूर्व हुए इस स्वच्छता अभियान से परसुडीह वासियों में काफी हर्ष हो रहा है परंतु यह मात्र प्रारंभ है आने वाले दिनों में परसुडीह के विभिन्न क्षेत्रों में भी स्वच्छता एवं सुंदरता को लेकर कार्य किए जाएंगे इस सफाई अभियान के बाद परसुडीह वासियों की जिम्मेवारी और बढ़ जाती है की इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है ,इस अवसर पर मानिक मल्लिक द्वारा राहगीरों को लड्डू वितरित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे सुजीत चक्रवर्ती, देवव्रत विश्वास, सचिन प्रसाद ,सुप्रियो दास ,गोपाल मुखर्जी ,ऋषि सिंह, राजा शर्मा, आलोक डे ,राजू दास ,सुमित स्वर्णकार, मोहन दत्ता ,नरेंद्र दत्ता, तरुण हाजरा, श्यामू पोद्दार, रघु दास, संजय स्वर्णकार ,नंदू स्वर्णकार ,बाबुन सरकार, राजू सरकार, संतोष ओझा, तन्मय स्वर्णकार।
Comments are closed.