South Eastern Railway- यात्रीगण घ्यान दें, हावड़ा –पुणे (दुरंतो एक्सप्रेंस) हावड़ा से तीन घंटे से देरी से प्रस्थान करेगी
यात्रीगण घ्यान दें, हावड़ा –पुणे (दुरंतो एक्सप्रेंस) हावड़ा से तीन घंटे से देरी से प्रस्थान करेगी
रेल समाचार।
गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा –पुणे दुरंतो एक्सप्रेस(Howrah –Pune Duronto Express) गुरुवार को हावड़ा से देरी से खुलेगी। क्योंकि इस ट्रेंन को हावड़ा से रिशडूयल(Rescheduled) किया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबित लिंक ट्रेंन(link train) के देरी पहुंचने के कारण यह ट्रेन हावड़ा से तीन घंटें देरी से खुलेगी। यह हावड़ा से सुबह 5.45 मिनट के जगह सुबह 8.45 मिनट में प्रस्थान करेगी।
वही इस कारण टाटानगर यह ट्रेंन देरी से पहुंचने की संभावना है।।
Comments are closed.