Indain Railway Irctc:आसनसोल रेल मंडल ने शुरू की एसी कोच में बेडरोल की सुविधा
कोविड-19 संक्रमण के डर से दो साल से बंद थी सुविधा
आसनसोल रेल मंडल ने शुरू की एसी कोच में बेडरोल की सुविधा, कोविड-19 संक्रमण के डर से दो साल से बंद थी सुविध
जामताड़ा।
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय ने एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेडरोल की सुविधा दोबारा शुरू करने का आदेश दिया है। आदेश मिलने के साथ ही आसनसोल रेल मंडल ने बुधवार, 30 मार्च से सुविधा शुरू कर दी है। जनसंपर्क पदाधिकारी सुबल चंद्र मंडल ने कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मंडल से खुलने वाली ट्रेनों की एसी बोगी में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी गई है। अब एसी में सफर करने वाले यात्रियों को अलग से चादर, कंबल व तकिया लेकर नहीं चलना पड़ेगा। अब यह सुविधा ट्रेन में ही मिल जाएगी।
फिलहाल तीन ट्रेनों में दी जा रही है सुविधा:
जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह-तांब्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12375 व 12376) में 30 मार्च से बेडरोल की सुविधा शुरू हो गई है। इसी प्रकार आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13507 व 13508) में एक अप्रैल से, आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सुपरफास्ट (ट्रेन नंबर 12361 व 12362) में 3 अप्रैल से तथा आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 13509 व 13510) में 5 अप्रैल से यात्रियों को बेडरोल की सुविधा बहाल कर दी जाएगी। इन सभी गाड़ियों में पर्दा आदि पहले ही लगा दिए गए हैं। बता दें कि कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने करीब दो साल पहले ट्रेनों की एसी बोगी में बेडरोल की सुविधा बंद कर दी थी और पर्दे आदि भी खोलकर हटा दिए गए थे। इसके चलते यात्रियों को सफर के दौरान अपना चादर, कंबल आदि ले जाना पड़ता था।
Comments are closed.