Jamshedpur today news:टी0एस0पी0डी0एल0 के अध्यक्ष चुने जाने पर राकेश्वर पांडे का अभिनंदन किया गया” ‘ठेकाकर्मियो की बहाली पर जल्द प्रबंधन से वार्ता होगी’

159

जमशेदपुर।
आज टीएसपीडीएल केअस्थायिकर्मियो व कर्मचारियों द्वारा मजदूर नेता राकेश्वर पांडे जी को टी0 एस0 डी0 पी0 एल0 यूनियन के अध्यक्ष चुने जाने पर कर्मचारियों व ठेककर्मियों द्वाराअभिनंदन किया गया अस्थायिकर्मियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता व अंग वस्त्र भेंट कर फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री यूनियन के नेता त्रिदेव सिंह, हरि प्रसाद,बंशीधर सिंह,प्रमोद उपाध्याय,मनोज सिंह,रंजन मिश्रा जी का भी फूलों का माला पहनकर अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर मजदूर नेता राकेश्वर पांडे जी ने कहा कि मजदूर नेता की ताकत मजदूरों की एकजुटता होती है और हमारा नैतिक दायित्व बनता है कि मजदूरों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर समय-समय पर प्रबंधन से बात कर उन्हें उनकी सुविधाओं को दिलाया जाए, इसी क्रम में बहुत लंबे अरसे से प्रयासरत टीएसपीडीएल के ठेका कर्मचारियों के लिए लगातार बातचीत जारी है और बहुत जल्द ही उन सभी का स्थाई करने की योजना है जो कि हमें लगता है
जल्द ही उसको क्रियान्वयन में लाया जाएगा, टीएसपीडीएल में लंबे अर्से से काम कर रहे ठेका कर्मियों को स्थाई कराने का प्रयास किया जाएगा।
अभिनन्दन समारोह में मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा,हेमंत कुमार राय,राकेश कुमार,रोहन मिश्रा, भरत भूषण मिश्रा, संजय कुमार,अरुण पाण्डेय, डी0 झा, अनिल कुमार,प्रभाकर पाण्डेय,राहुल कुमार,सुशील कुमार,अरुण दुबे,विकास कुमार इत्यादि भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More