Jamshedpur News : Petrol-Diesel के दाम फिर बढ़े, पेट्रोल में 82 पैसे और डीजल में 73 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
जमशेदपुर।
फिलहाल शहर के लोगो को पेट्रोल और डीजल (petrol and Diesel)के दामों से राहत मिलने वाला नहीं है। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई है। IOC से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को पेट्रोल के दामों मे 82 पैंसा और डीजल के दामों 73 पैसा बढ़ोत्तरी की गई हैं।
ioc से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को जमशेदपुर मे इस प्रकार डीजल और पेट्रोल के भाव है।
आज का पेट्रोल और डीजल के दर
पेट्रोल -103.34 रुपया प्रति लीटर
डीजल -96.50 रुपया प्रति लीटर
Comments are closed.