जमशेदपुर।
*टाटा स्टील के सीआरएम जेडीसी* के तहत सीआरएम डिपार्टमेंट के वार्षिक वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया। इसमें डिपार्टमेंट के कुल आठ टीम भाग लिया।
आज फाइनल मैच में *सीआरएम इलेक्ट्रिकल एवं सीआरएम आरसीएल एवं सिटी टीएस* के बीच में कड़ा मुकाबला में सीआरएम इलेक्ट्रिकल विजय रहा।
इस खेल में मुख्य अतिथि के रुप में स्पोर्ट्स सब कमेटी के चेयरमैन हेड शशि भूषण एवं सीआरएम जेडीसी के वाइस चेयरमैन अश्वनी मथान, विभागीय प्रतिनिधि संदीप बेहरा, गुलाब यादव, सूरज कुमार,सरोज पांडे, एवं अन्य साथी उपस्थित थे।
Comments are closed.