Jamshedpur Sports News :फाइनल में ब्लू ने जुगसलाई को हरा किया ट्रॉफी पर कब्जा

जेसीए अंडर 16/19 टी30 क्रिकेट टूर्नामेंट

210

जमशेदपुर: झारखंड क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में निर्मल महतो स्टेडियम कदमा में खेले जा रहे टी30 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जेसीए ब्लू ने जेसीए जुगसलाई को 8 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर कर लिया है।

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए ब्लू ने 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाया। जिसमें सौरव कंचन ने 5 चौके और 2 छक्के के साथ 46 रन और भरत ने 3 चौके और 1 छक्का के साथ 28 रनों का योगदान दिया। वहीं जेसीए जुगसलाई के विशाल गोराई ने 3 और अनिमेष ने 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जुगसलाई की टीम ने 153 रन ही बना पाई और मैच 8 रन से हार गई। जुगसलाई के विशाल गोराई ने 8 चौके की मदद से 50 रन और शादाब ने 46 रन बनाया। ब्लू के मुदित अग्रवाल ने 3 विकेट, तपस्वी कुमार ने 2 विकेट और सौरव ने 1 विकेट झटके। सौरव कंचन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More