Jamtara Crime News:शहर में बढ़ रही है चोरी की घटनाएं पुलिस बेबस, हथियार के बल पर नगदी समेत 2 लाख की सम्पत्ति पर किया हाथ साफ़

368

जामताड़ा।
जामताड़ा शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। पूर्व की चोरी की घटनाओं का अभी तक उद्भेदन भी नहीं हुआ और बीती रात हथियार के बल पर शहरी क्षेत्र के गायछांद मोहल्ले में लगभग ₹200000 की चोरी की घटना घट गई। लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।

आलम यह है कि बीते 1 माह में लगभग दर्जनभर चोरी की घटनाएं शहरी क्षेत्र में हो गई है। लेकिन उन घटनाओं का उद्भेदन अब तक नहीं हो पाया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने जामताड़ा थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर गायछांद मोहल्ले में बैद्यनाथ मंडल के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें हथियार के बल पर नगदी समेत लगभग ₹200000 की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना रात लगभग 1:00 बजे की है।

शहर में बढ़ रहे लगातार चोरी की घटना से आम लोग दहशत में आ गए हैं। गृहस्वामी बैद्यनाथ मंडल ने बताया कि वह रात 10:00 बजे खाना खाकर सोने चले गए थे। 1:00 बजे जब उनकी नींद खुली तो घर में 6 लोगों को देखा जब उन्होंने रोका तो उन लोगों ने पलंग से बांध दिया और पिस्तौल सटा दिया। उसके बाद घर में रखे एलईडी टीवी, दुकान के गल्ले से सारे ₹12000 नगद और दो ग्लैमर मोटरसाइकिल अपने साथ ले भागे। गृहस्वामी के अनुसार घर के खिड़की का पल्ला तोड़कर चोर घर में घूसा था। बताया कि उनका बेटा चेन्नई में इलाज करवाने गया हुआ है।

इस संदर्भ में पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। जबकि पुलिस का कहना है कि रात्रि गश्ती के दौरान लगभग 1:00 बजे उन्होंने घर के बाहर सड़क पर एक बाइक खड़ा देखा था, जिसका फोटो भी लिया गया था। पुलिस ने गृहस्वामी को आवाज भी दिया लेकिन उस समय घर से कोई जबाव नहीं मिला। उसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। घटना के संदर्भ में पीड़ित ने जामताड़ा थाना में लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More