Jamshedpur Today News :मानगो पूल का होगा मरम्मत, जिला प्रशासन ने किया यातायात में बदलाव
जमशेदपुर। मानगो पूल का मरम्मतीकरण किया जाएगा।जुस्को के द्वारा किया जाने वाले पूल मरम्मतीकरण में एक समय लगेगा।उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगो को कोई परेशानी न हो इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किया है।इसको लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है। जिसकी तैयारी पुरी कर ली गई है। यह मरम्मती करणकार्य जुस्को( TSUISL) के द्रारा किया जाएगा। एक माह तक चलने वाले इस मरम्मतीकरण के कारण पूल से बडी गाड़ियों चलने पर रोक लगा दी गई है।यह कार्य 22 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगा। पुल की मरम्मतीकरण तक पुराना पुल वन वे रहेगा। जिसमे लोग साकची से मानगो जा सकते है। वही नए पूल के राइट फ्लाईंक से मानगो से साकची की ओर से लोग आना जाना कर सकते हैं।वही जब नए पूल का लेफ्ट फ्लाईंक का काम पूरा हो जाएगा तो फिर राइट फ्लाईंक और छोटे पुल का काम शुरू किया जायेगा। हालाकि इस दौरान स्कूल बसों को छोड़ कर सारी बड़ी गाड़ियों को मैरिन ड्राईव पर बने नए पूल हो कर कादरबेड़ा होते हुए एन एच -33 होकर आना जाना करना होगा।
इस सबंध में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि शहर के मानगो पुल का मरम्मत किया जाना है। इसलिए लोगो को परेशानी न हो उसे देखते हुए इस पुल में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस बदलाव में इस पूल से स्कूल के बसों को छोड़ कर सभी प्रकार के बड़ी गाड़ियों के परिचालन जबतक मरम्मत होगा तब तक रोक रहेगा । हालाकि रात ग्यारह बजे के बाद बड़े वाहनों का परिचालन इस पूल पर से हो सकता है।
.
Comments are closed.