Jamshedpur today news:केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आदित्यपुर में आयोजित की गई
*प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों का आदित्यपुर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।*
जमशेदपुर। केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी झारखंड प्रदेश की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक अंबेडकर चौक कॉम्प्लेक्स आदित्यपुर में केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के चेयरमैन पांडी मुखी (पार्षद) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक से पूर्व आदित्यपुर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष हरि मुखी, कार्यकारी अध्यक्ष पोरेश मुखी, प्रदेश महामंत्री रामाकांत करूवा समेत सभी नए पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके उपरांत सभी पदाधिकारी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये। बैठक में सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ सदस्य बैकुंठ मुखी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए हरि मुखी ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों की समस्याओं को चिन्हित कर उसका निराकरण करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। शीघ्र ही मुखी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल समाज के विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगे। पोरेश मुखी व रामाकांत करूवा ने कहा कि केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी आने वाले दिनों में प्रदेश के उन तमाम जिलों का दौरा करेगी जहां बड़ी संख्या में मुखी समाज के लोग निवास करते हैं।
बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई:
1) सभी जिलों में सदस्यता अभियान शुरू करने व प्रत्येक पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया गया।
2) सदस्यता अभियान के उपरांत आने वाले दिनों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए सभी प्रखंड और जिला कमिटी का चुनाव करने की बात कही गयी।
3) बैठक में यह भी तय किया गया कि समाज के समस्याओं के निवारण हेतु बहुत जल्द सामाजिक आंदोलन की रूप रेखा की जाएगी व संबंधित कार्यालयों में आंदोलन किया जाएगा।
इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राकेश मुखी ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन पाडीं मुखी, अध्यक्ष हरि मुखी, कार्यकारी अध्यक्ष पोरेश मुखी महासचिव रामाकांत करवा, कोर कमेटी सदस्य जगन्नाथ बेहरा, सोपोन करूवा, बुद्धदेव करूवा, राकेश मुखी, उपाध्यक्ष जॉनी मुखी, राम मुखी, मुजीम मुखी, सचिव धीरज मुखी, उमेश मुखी, राम मुखी सह सचिव बबलू करूवा, शशिकांत मुखी, संजय कंसारी, कोषाध्यक्ष विकास मुखी महिला मोर्चा सह प्रभारी बिंदिया मुखी, युवा मोर्चा सह प्रभारी मनोज करूवा, सदस्य जगदीश करुवा, शिबू मुखी, चंदन मुखी, शत्रुघ्न नायक, विनोद मुखी, सुशील मुखी, माडरु मुखी, निर्मल मुखी आदि उपस्थिति थे।
Comments are closed.