Jamshedpur Today News:एक्सएलआरआइ ने कोल इंडिया के साथ किया एमओयू, कोल इंडिया के 500 कर्मचारी एक्सएलआरआइ में लेंगे ट्रेनिंग

205

Jamshedpur। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआइ) अौर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के बीए एक एमअोयू हुआ है. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस, एसजे अौर कोल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (पी एंड आइआर) ने संयुक्त रूप से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया. उक्त एमअोयू के अनुसार एक्सएलआरआइ द्वारा कोल इंडिया के अधिकारियों को उनके नेतृत्व क्षमता और प्रबंधन कौशल को निखारने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. कोल इंडिया के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा नामित लगभग 500 अधिकारी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. एक्सएलआरआइ के जमशेदपुर कैंपस में विभिन्न चरणों में उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इस कॉरपोरेट ट्रेनिंग के पहले बैच की शुरुआत अप्रैल 2022 में होगी. एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एसजे ने कहा कि एक्सएलआरआइ द्वारा देश के विभिन्न सेक्टर के लोगों को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती रही है. ताकि देश के अलग-अलग सेक्टर के लोगों में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की क्षमता के साथ ही विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार बेहतर प्रबंधन कर संस्थान व समाज हित में कार्य किये जा सकते हैं. कहा कि एक्सएलआरआइ द्वारा व्यावसायिक और विकासात्मक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रोग्राम डिजाइन कर प्रोग्रेसिव लीडर तैयार करने का प्रयास किया जाता है. फादर पॉल फर्नांडीस ने कहा कि सीआइएल के साथ हाथ मिलाने से काफी उत्साहित हूं. हम साथ मिलकर एक मजबूत एकेडमिक-उद्योग इंटरफेस के निर्माण पर काम करेंगे. वहीं संस्थान के डीन प्रोफेसर आशीष के पाणी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से कोल इंडिया के कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रासंगिक और लगातार प्रशिक्षण से अवगत कराने से कंपनियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने और कार्यक्षेत्र में रिजल्ट बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह कार्यक्रम कौशल बढ़ाने और बेहतर परिणाम देने में मदद करेगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More