Jamshedpur Today News:26 मार्च को लौहनगरी में होगा साई ज्योत महोत्सव,कोल्हान के तीनों जिलों से आएंगी साई ज्योत

251

जमशेदपुरः”लौहनगरी में साई भक्तों की आस्था का सबसे बड़ा पर्व ‘साई ज्योत महोत्सव’ की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथा महा उत्सव बिना किसी आमंत्रण पत्र के ही होगा और विभिन्न साई मंदिर समितियों को आकर्षक ‘साई ज्योत’ लेकर आने पर सम्मानित भी किया जाएगा”.
उक्त जानकारी साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक रिटायर डीएसपी बीएन सिन्हा और प्रीतम सिंह भाटिया ने संयुक्त रुप से बिष्टुपुर के होटल साऊथ पार्क में समीक्षा बैठक के दौरान दी है.उन्होने बताया कि साई ज्योत महोत्सव में पूर्व की भांति ही विभिन्न साई मंदिर समितियों के बैनर तले 26 मार्च शनिवार की संध्या 6.30 बजे से माईकल जाॅन आॅडिटोरियम में ज्योत लेकर साईभक्तों की टीम आएगी.
श्री सिन्हा ने कहा कि बाबा के भक्त जी-टाऊन मैदान साई मंदिर के पास जुटेंगे और वहाँ से ज्योत लेकर भक्त मंडली के रूप में माईकल जाॅन आॅडिटोरियम में संध्या 6.30 से 7.00 बजे तक प्रवेश कर जाएंगे.वे बोले वैलकम गेट के पास आतिशबाजी से ज्योत मंडली का भव्य स्वागत होगा और 5 जजों (निर्णायक मंडली) की टीम ट्रस्ट के संरक्षक समाजसेवी प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में समय सीमा के पालन,ज्योत की सजावट,ड्रेस कोड,भक्तों की संख्या बल,भजन मंडली या पालकी के आकर्षक सजावट आदि को देखकर आने वाले सभी टीमों को अंक जारी करेंगे.
प्रीतम भाटिया ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान 8.30 बजे से विजेता टीमों के नामों की सूची जारी होनी शुरू होगी.श्री भाटिया ने बताया कि इस वर्ष विजेताओं को निर्णायक मंडली द्वारा जारी सूची के आधार पर शिरडी साई मंदिर के प्रतीक चिह्न के साथ प्रथम पुरस्कार 11000/-,द्वितीय 8100/-,तृतीय पुरस्कार में 5100/-,चतुर्थ पुरस्कार में 3100/-,पंचम पुरूस्कार में 2100/-और षष्ठम पुरूस्कार में 1500/-विजेता टीमों को दिया जाएगा.
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष महा उत्सव में आने वाले भक्तों के लिए *धूप आरती,भजन-कीर्तन,भोग प्रसाद,साई यंत्र और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र होगी.*
ट्रस्ट की संरक्षक अरूणा भाटिया ने कहा कि इस वर्ष जो भी भक्त ज्योत महोत्सव में शामिल होकर पुण्य का भागी बनेगा उन सभी को कुछ न कुछ तोहफा जरुर मिलेगा.इसके अलावा साईं भक्तों के लिए लक्की ड्राॅ प्रतियोगिता भी होगी जिसमें 2 विजेताओं को बाबा की समाधि आकर्षक प्रतीक चिह्न देकर मंच पर सम्मानित किया जाएगा.
ट्रस्ट की महिला ईकाई की अध्यक्ष मीना प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के अंत में आरती के पूर्व ट्रस्ट के संचालन समिति में शामिल सभी सहयोगियों और सक्रिय सदस्यों को बाबा की समाधि का आकर्षक प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा.
ट्रस्ट की महासचिव नीतू दुबे ने कहा कि यह मन्नतों की ज्योत है जहाँ भक्तों की मन्नतें भी पूरी हो रही हैं और यही कारण है कि अब इसे साईभक्त महा उत्सव के रूप में मनाने लगे हैं.
समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय शर्मा,सचिव रविशंकर केपी,विनोद राय,संजय पांडेय,गुरूशरण सिंह,आलोक कुमार,सोनू सिंह,दीपक पारधे,रवि पांडेय,सुमन शर्मा,संगीता शर्मा,जानकी देवी,जानकी देवी,पात्रो हेमलता,महिला ईकाई संरक्षक मीता चक्रवर्ती,श्रीमती कविता प्रधान,गुरुशरण कौर,सुनीता तिवारी,नीतू साव, कविता प्रधान,कल्पना चटर्जी,सुनीता तिवारी,नारायणी दीक्षित,बसंती दास,मीरा दास, दीपक सोनकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

*ज्योत महोत्सव में जो आएगा,वह खाली हाथ न जाएगा*

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More