Singhbhum Chamber of Commerce and Industry :21 मार्च से 11 दिवसीय आयकर सहायता केंद्र चैम्बर भवन बिस्टुपुर में होगा आयोजित

136

जमशेदपुर।

सिंहभूम चैंबर एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सोमवार 21 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक संध्या 05 बजे से चैम्बर सभागार में आयकर सहायता केंद्र का आयोजन किया गया है। इस आयकर सहायता केंद्र अथवा आयकर हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य होगा की जिस किसी भी व्यापारी,उधमियों को यह अन्य किसी को इनकम टैक्स की रिटर्न्स भरने में परेशानी हो रही हो, इनकम टैक्स रिफंड लेने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो या इनकम टैक्स से संबंधित किसी भी परेशानी हो रही हो, तो चैम्बर निःशुल्क उन्हें सहयोग करेगी। यह किसी को भी रिटर्न्स फ़ाइल करने की आवश्यकता है तो उसे भी चैम्बर संपादित करवाने में सहयोग करेगी। चैम्बर सभागार से उनके द्वारा रिफंड क्लेम की प्रक्रिया को पूरी करने में सहयोग किया जाएगा।

आयकर सहायता केंद्र का उद्घाटन चैम्बर सभागार में सोमवार 21 मार्च को संध्या 05:00 बजे होगा। 11 दिवसीय आयकर सहायता केंद्र प्रतिदिन चैम्बर सभागार में चलेगा।

चैम्बर अध्य्क्ष विजय आनंद मुनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस सीए दिलीप गोलछा, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस पीयूष चौधरी अधिवक्ता सहित सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों, उधमियों, आम जनमानस से अनुरोध किया है की इस आयकर सहायता केंद्र का लाभ उठाए और आयकर से संबंधित किसी भी समस्या के निराकरण हेतु चैम्बर भवन पहुँचे और इसका लाभ ले।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More