Cheshire Home Pappu Sardar Holi 2022 :चेशायर होम में विशेष बच्चों संग पप्पू सरदार ने बिखेरे खुशियो के रंग
दो साल बाद चेशायर होम में विशेष बच्चों संग पप्पू ने मनायी होली
जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने गुरूवार को अपने चिर-परिचित अंदाज में सुंदरनगर स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) के साथ कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद रंगों की होली मनायी और उनके साथ खुशियां बांटी। होली के गीतों पर जमकर डांस किया।
Comments are closed.