Jharkhand news। कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब विवाद पर अपना फैसला सुनाया है। न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है।स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक जारी रहेगी। इस फैसले के बाद झारखंड की राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। विधायक इरफान अंसारी ने न्यायालय के फैसले पर कहा कि मैं कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि अब कोर्ट को भी बीजेपी चला रही है। वहीं झारखंड की राजनीति में मंत्रिमंडल के फेरबदल मामले को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी वाले क्या कहते हैं, यह मैं नहीं जानता हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कांग्रेस के आलाकमान की ओर से कांग्रेस कोटे के तमाम मंत्रियों की समीक्षा की जा रही है उनके कामों की समीक्षा के आधार पर ही सबकुछ तय होगा।
Comments are closed.