जमशेदपुर।
जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय मे होली के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. सुधीर कुमार साहू थे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ l इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ. श्री त्रिपुरा झा ने स्वागत भाषण द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का ही त्यौहार नहीं बल्कि यह वह रंग है ,जो हम दूसरों के जीवन में भरते हैं। तदुपरांत प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुधीर
साहू ने बच्चों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन आने हर पल सफलता,सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय । कार्यक्रम में नाटक, भाषण एवं नृत्य की प्रस्तुति हुई। लोक नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति देखकर कुछ देर के लिए ब्रज भूमि की याद आ गई। अलीशा फरीन एवं राखी कुमारी ने बड़ी ही खूबी से इस कार्यक्रम को संचालित किया। कार्यक्रम के अंत में रिया चंद्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Comments are closed.