SOUTH EASTERN RAILWAY : दरभंगा , गोरखपुर, छपरा के लिए चलेगी होली स्पेशल,देखें टाईम टेबल
SER TO RUN HOLI SPECIAL TRAINS TOWARDS MALTIPATPUR, GORAKHPUR, DARBHANGA AND CHHAPRA
रेल समाचार। टाटानगर से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली में यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा के यात्रियों के लिए दरभंगा, गोरखपुर और छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।यह शालीमार से गोरखपुर , शालीमार से दरभंगा और टाटा से छपरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
स्पेशल ट्रेनों में एसईआर क्षेत्राधिकार में संतरागाची, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर स्टॉपेज होंगे।
Comments are closed.