Jamtara News:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मजदूर नेता हरिमोहन मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्र में बेहतर करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
महिलाओं को सहयोग और प्रोत्साहन देना हीं उनका सही सम्मान है: हरिमोहन
जामताड़ा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यालय स्थित दुलाडीह पंचायत के रानीगंज गांव में कांग्रेसी नेता एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने जेएसएलपीएस की दीदियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 15000 का चेक प्रदान किया। वही जेएसएलपीएस से जुड़ी उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, जनप्रतिनिधि व महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान खेल के क्षेत्र में जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने वाली विभिन्न खेलों के 6 महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलाव अन्य संगठनों ने भी महिला दिवस को खास बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा।
बता दें कि रानीगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप जेएसएलपीएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता हरिमोहन मिश्रा ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया है। जिसमें न्यायायिक क्षेत्र से अधिवक्ता संचिता दां, जेएसएलपीएस की यंग प्रोफेशनल सोनाली लायक, जेएसएलपीएस की डिस्ट्रिक्ट एडमिन सुचित्रा शर्मा, बेवा पंचायत की मुखिया तारामणि मरांडी को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया। इसके साथ हीं खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित करने का काम किया। कार्यक्रम के दौरान मार्शल आर्ट की खिलाड़ी एवं कोच परिणीता सिंह जो वर्तमान में जिले के 2000 खिलाड़ियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रही है, दिव्या दत्ता राष्ट्रीय मलखंब खिलाड़ी, मौसम कुमारी का राष्ट्रीय कैरम खिलाड़ी, नेहा भारती राष्ट्रीय स्तर पर 4 बार बेहतर प्रदर्शन कर चुकी कैरम खिलाड़ी, ताइक्वांडो खिलाड़ी के रूप में आर्या गुटगुटिया और नंदिनी गुटगुटिया को बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कांग्रेस नेता हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य है कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में जो बेहतर कार्य कर रही है उन महिलाओं को प्रोत्साहित करना और सहयोग देना। कहा कि लोगों तक यह संदेश पहुंचाना कि महिलाओं को उनके अभियान में सहयोग करें प्रोत्साहन दे यहीं इस दिवस का सम्मान है। मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम, मुस्तफा अंसारी, शिशिर मंडल, दीपक दुबे सहित जेएसएलपीएस समूह की दीदीयां उपस्थित थे।
Comments are closed.