*फ़ेडरेशन के मेहनत रंग लायीं:सतनाम
जमशेदपुर।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन लगातार बंगाल की मुख्यमंत्री सूश्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर माँग कर रही थी की झारखंड की तर्ज़ पर बंगाल में सिख मैरिज ऐक्ट लागू किया जाये ! ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने बताया की फ़ेडरेशन की जायज़ माँग को गंभीरता से लेते हुए बंगाल सरकार के क़ानून मंत्री श्री मलय घटक द्वारा कोलकाता के तमाम गुरुद्वारा कमेटियों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियो के संग अपने मंत्रालय में बैठक की और कहा की बंगाल में भी सिख मैरिज ऐक्ट लागू होगा आप समाज की तरफ़ से जो सुझाव देना चाहते है दे समाजसेवी बच्चन सिंह सरल से झारखंड में बने सिख मैरिज ऐक्ट की जानकारी भी माँगी और काग़ज़ात उपलब्ध कराने की माँग की । सतनाम सिंह गंभीर ने बताया कि बच्चन सिंह सरल को सिख मैरिज ऐक्ट से सम्बंधित काग़ज़ात उपलब्ध करवा दिए गये है उम्मीद करते है की बंगले में भी बहुत जल्द सिख मैरिज ऐक्ट लागू हो जाएगा ।इस बैठक में मुख्या रूप से सतवंत सिंह अजीत सिंह दविंदर सिंह तजेंदर सिंह अवतार सिंह सुरेंदर सिंह सहित तमाम गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारी मौजूद थे ।
Comments are closed.