Jamshedpur News : वित्त आयोग निधि से नवनिर्मित 300 फिट नाली का जिला पार्षद पिंटू दत्ता ने किया उदघाटन
जमशेदपुर । हुरलुंग पंचायत के प्रकाश नगर में 15 वीं वित्त आयोग निधि से 300 फिट नाली का उदघाटन जिला पार्षद पिंटू दत्ता ने किया । इस नव निर्मित नाली का शिलान्यास भी लोकप्रिय जिला पार्षद पिंटू दत्ता जी ने ही किया था जो आज पुर्ण होने के पश्चात नगर वासीयों के आमंत्रण पर उपस्थित होकर उन्होंने उक्त नाली का उदघाटन किया । इस मौके पर उनके साथ हुरलुंग पंचायत के मुखिया श्रीमती- आशा देवी , रीता कर्मकार , समाज सेवी – अर्जुन सोरेन , महावीर पाल , विकास तिवारी , कोमल तिवारी , अशोक सिंह , संजय गोराई , प्रवीण सिंह , रिता लोहार , रूपेश कुमार , आर के सिंह , सुनील सिंह आदि मौजूद थे । ततपशचात जिला पार्षद श्री दत्ता ने अपने पुर्व घोषणा अनुसार बेको पंचायत के डालापानी फुटबॉल मैदान के प्रांगण मे आयोजित सप्ताहीक हाट में उपस्थित होकर वहां जरूरतमंद वृद्धाओ को धोती- साड़ी वितरण किए, इस अवसर हाट समिति के अधयक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान समेत इशान महतो , महावीर पाल , रमन सोरेन, नेबु महतो, राजु, डाक्टर साहब, आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.