जमशेदपुर
रक्त की जरूरत न कोई कारखाना पूरा कर सकता और न इसका दूसरा कोई विकल्प है. यह हमारे एक दूसरे के सहयोग व दान से ही संभव है कि किसी की जरूरत में रक्तदान करे. यह बातें पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन एके लाल ने रविवार को सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी की ओर से कीताडीह उतरी पंचायत भवन में लगे शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि इसलिए रक्तदान को सभी दान से ऊपर स्थान देते हुए महादान कहा गया. शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के प्रधान गुरदीप सिंह पप्पू, प्रभात खबर के संपादक अनुराग कश्यप, समाजसेवी शेरू खान, साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज सिन्हा, सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह, सुजीत अंबष्ठ, ट्रेन मैनेजर दीपक शर्मा मौजूद थे. वहीं संस्था की ओर से स्मिता कुमारी, देवेंद्र सिंह, संदीप शर्मा बॉबी,राकेश, आदर्श वर्मा, उज्जवल कुमार, संतोष श्रीवास्तव, अभिषेक पांडेय, सोनी पाठक, आकाश श्रीवास्तव, साक्षी कुमारी व अन्य ने अपना योगदान दिया.
Comments are closed.