Madhubani News:प्रदेश नेतृत्व गलती सुधारे, किसी भी परिस्थिति में लड़ूँगा चुनाव: सुमन कुमार महासेठ

निवर्तमान विधान पार्षद ने चुनाव लड़ने का किया एलान

510

अजय धारी सिंह*

*मधुबनी:* निवर्तमान विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने चुनाव लड़ने का किया एलान. शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से उन्होंने कहा की किसी भी परिस्थिति में वह एक बार फिर विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे.

*पिछली बार की तरह ही पार्टी अपनी भूल सुधार कर हमे दे मौका*

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुमन कुमार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने अगर सीट के बंटवारे में अपनी भूल सुधार नहीं की तो हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार भी पार्टी ने भूल सुधार कर हमें चुनाव के मैदान में उतारा था और हम विजय हुए थे. मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए खासकर भाजपा के कार्यकर्ताओं की रक्षा के लिए वे चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 2015 से 21 तक विधान पार्षद रहकर जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान बढ़ाने के लिए संघर्षरत रहे. उसका लाभ भी मिला. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक साल पहले फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा था. मैं पूरे जोश खरोश के साथ मैदान में रहा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एनडीए को सकारात्मक रूप से सफलता मिली.

*प्रदेश नेतृत्व के द्वारा सीट जदयू को मिला*

निवर्तमान पार्षद ने कहा कि इस बीच जब चुनाव नजदीक हुआ तो प्रदेश नेतृत्व के द्वारा यह सीट जदयू के खाते में चला गया. एनडीए के अघोषित उम्मीदवार पहले भी विधान पार्षद रह चुके हैं. लेकिन वह जदयू के कसौटी पर खरा नहीं उतर रहे हैं. जिसके कारण एकाएक एनडीए कार्यकर्ताओं का झुकाव हुआ तथा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में डटे रहने का समर्थन किया. इसका परिणाम है कि सैकड़ों कार्यकर्ता आज हमारे साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं. मौके पर राम बहादुर सिंह, अरविंद यादव, अजय कुमार, महेश प्रसाद सिंह, सुधीर चौधरी, पवन कुमार झा, हीरा लाल दास, राज नारायण चौधरी, अवधेश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश नेतृत्व अपना फैसला बदलती है या निवर्तमान पार्षद एक बागी के रूप में चुनाव मैदान में उतरते हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More