जामताड़ा।
पुल बनकर तैयार हो चुका है और उद्घाटन को लेकर सांसद राजनीति कर रहें है। वहीं जनता परेशान है। जनता की परेशानी को देखते हुए जनहित की चीज जनता को सुपुर्द कर दिया गया है। और इस आरओबी का उद्घाटन नेता ने नहीं बल्कि आम जनता ने किया है। यह कहना था जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का। मौका था नव निर्मित आरओबी के उद्घाटन का। बता दें कि समपार फाटक संख्या 9/बी/टी झारखंड के जामताड़ा जिले में जामताड़ा और बोदमा हॉल्ट के बीच स्थित है। 2012-2013 में समपार को समाप्त कर सड़क उपरी पुल निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। निर्माण कार्य 05 मार्च 2016 को शुरू किया गया था। पूर्व रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा 28.93 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा कर लिया गया है। ठीक छह वर्ष पूरा होने के दिन हीं उक्त पुल का उद्घाटन विधायक की उपस्थिति में किया गया। विधायक ने कहा कि इस पूल के निर्माण में राज्य सरकार का भी हिस्सा है। मैनें सरकार को सूचित कर दिया है। अब सांसद दोबारा उद्घाटन करवाना चाहते है तो करवाएं तब भी हमलोग उपस्थित रहेंगे।
जामताड़ा शहरी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के ऊपर बने करोड़ों की लागत से आरओबी का उद्घाटन शनिवार को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने रिक्शा, टेंपो चालकों के हाथों से करवाया। बता दें कि जामताड़ा मिहिजाम सड़क को रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए इंदिरा चौक तक जोड़ने वाली रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका था। लेकिन पुल उद्घाटन को लेकर हो रही राजनीति के कारण आरओबी का उद्घाटन नहीं हो पा रहा था। विधायक की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी आग्रह किया गया था। वहीं बराकर नदी हादसे में मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने पहुंचे जिला के प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन से भी आग्रह किया। लेकिन समय अभाव के कारण उन्होंने सहमति नहीं दी। लिहाजा शनिवार को विधायक ने लोगों की जरूरत को देखते हुए रिक्शा चालको से आरओबी का उद्घाटन फीता काटकर करवा दिया। उद्घाटन होते ही विधायक डॉ इरफान अंसारी ने रिक्शा चलाकर पुल को पार किया।
रोड ओवर ब्रिज झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग – 419 और राज्य राजमार्ग के बीच स्थित है। इस रोड ओवर ब्रिज के निर्माण और चालू होने से सभी प्रकार के सड़क वाहनों और उपयोगकर्ताओं के लिए सुगम और भीड़भाड़ मुक्त आवाजाही की सुविधा उपलब्ध होगी। अब इस मार्ग से बड़े वाहन भी गुजर सकते हैं। साथ ही यात्रा का समय कम हो जाएगा क्योंकि वाहनों को इस व्यस्त समपार पर प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होगी। समपार को बंद करने से सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ेगी। इस प्रकार से इस रोड ओवर ब्रिज के निर्माण से सामान्य रूप से झारखंड और विशेष रूप से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान मिलेगा।
रेलवे के दृष्टिकोण से, इस व्यस्त समपार को बंद करना भारतीय रेलवे के अपने मौजूदा नेटवर्क से मानवयुक्त समपारों को हटाने के लक्ष्य की प्रतिबद्धता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे यात्री और मालगाड़ियों की सुरक्षा में काफी वृद्धि होगी। इसके अलावा, यह मानवयुक्त समपार के संचालन और रखरखाव की लागत को प्रति वर्ष 20 लाख रुपये तक बचाएगा। मौके पर कांग्रेस नेता आरसी, बुलु चक्रवर्ती, अभय पांडेय, भागीरथ पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.