छत्तीसगढ़ पुलिस ने चार लाख की ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन साइबर अपराधी को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार

207

जामताड़ा।
साइबर अपराध को लेकर जामताड़ा में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने दस्तक दी है। गुरुवार की रात छापेमारी कर करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। तीनों साइबर अपराधी ने रायगढ़ जिले के पुसौर थाना अंतर्गत बीएसएनएल वेरिफिकेशन के नाम पर बाघेल से 418000 की ठगी की थी। मामले में उसके 6 साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार साइबर अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की पुलिस टीम ने एसपी दीपक कुमार सिन्हा से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संपर्क किया। उन्होंने साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद की अगुवाई में टीम गठित कर संयुक्त छापेमारी अभियान का आदेश दिया। उक्त अभियान में तीन साइबर अपराधी राजेंद्र मंडल, सूरज मंडल और मुकुल मंडल को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर माधोपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसके साथी जितेंद्र मंडल, अजय मंडल, अशोक मंडल, नारायण मंडल, वीरेंद्र मंडल और पारस उर्फ फोरजोरिया मंडल पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। बघेल के बयान पर रायगढ़ जिला के पुसोर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान की गई। जिसमें जामताड़ा का लोकेशन मिला और वहां की पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यहां पहुंचे थे।

बता दें कि गिरफ्तार साइबर अपराधी राजेंद्र मंडल और सूरज मंडल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। राजेंद्र मंडल जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 21/19 में जेल जा चुका है इसके अलावा और तेलंगाना पुलिस भी वहां के एक मामले में गिरफ्तार कर ले जा चुकी है साथ ही वह देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के एक मामले में भी पूर्व में जेल जा चुका है जबकि सूरज मंडल वर्ष 2019 में साइबर थाना कांड संख्या 44/19, करमाटांड़ थाना कांड संख्या 238/17, वर्ष 2015 में देवघर जिला कुंडा थाना कांड संख्या 526/15 में जेल जा चुका है। वही फरार चल रहे जितेंद्र मंडल, अजय मंडल, नारायण मंडल भी पूर्व में साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड और ₹20800 नगद बरामद किया गया है। छापेमारी अभियान में साइबर थाना प्रभारी के अलावे इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा, विश्वनाथ सिंह, अजय कुमार पंजीकार, छत्तीसगढ़ से रायगढ़ सिटी एसपी योगेश पटेल, रामाशंकर तिवारी, आरक्षी धनंजय कश्यप, प्रशांत पांडा, दिनेश गौड़ शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More