जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने गुरुवार काे परिसदन में शोक सभा का आयोजन किया, जिसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकार हरदिल अजीज मोहम्मद शमीम जमशेदपुरी को श्रद्धांजलि दी गई। क्लब के साथियों ने स्व. शमीम के चित्र पर बारी-बारी से श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इससे पहले दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वहीं इस बात पर गंभीरता से विचार-विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि स्व. शमीम के परिवार को किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए क्लब के सदस्य निरंतर उनके परिवार के संपर्क में रहेंगे। उनकी दोनों बेटियों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी वहन किया जाएगा। इसके अलावा उनकी पत्नी को क्लब की ओर से तत्काल एकमुश्त राशि दी जाएगी, तो सरकार के स्तर से भी आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, दोनों कार्यकारी अध्यक्ष रवि झा और संतोष कुमार , श्याम झा, वीरेंद्र ओझा, डॉ प्रमोद कुमार, पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, गुलाब सिंह, संजीव कुमार, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद झा, जितेंद्र सिंह, ललित दुबे, संतोष मिश्रा, प्रिया, चंद्रशेखर, शंकर अग्रवाल, रवि कुमार, अनवर शरीफ, सुमित झा, नौशाद खान, वेंकटेश्वर राव, मनमन पांडेय, अमित तिवारी, जितेंद्र कुमार, निखिल सिन्हा, राहुल सिंह, गौैतम मल्लिक, प्रियरंजन समेत लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Comments are closed.